, हरिद्वार/ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान और पार्षद प्रत्याशियों के लिए जगह जगह जनसभाएं और जनसंपर्क चलाया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान सहित वार्ड 2 भूपतवाला सीता देवी, वार्ड 6 भीमगोड़ा कैलाश भट्ट, वार्ड 31 रविदास बस्ती ऋषभ अरोड़ा, वार्ड 18 गोविंदपुरी तनीषा गुप्ता, कटहरा बाजार, कनखल चौक में जनसभा, वार्ड 12 निर्मला छावनी दीपक कपूर के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि कॉरिडोर योजना के कारण जनता में भय का माहौल है। जनता अपने घर, मकान, दुकान, प्रतिष्ठान बचाने के लिए परेशान हैं। कॉरिडोर योजना सिर्फ उजाड़ने की योजना है। बीजेपी इस पर खुलकर कुछ नहीं कह रही इसका मतलब शहर को उजाड़ने की तैयारी हो रही है। सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि जिस मेडिकल कॉलेज के लिए निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने निगम की भूमि मुफ्त में सरकार को दी उसे बीजेपी सरकार ने निजी हाथों में दे दिया। निगम की भूमि को बचाना है उसके लिए कांग्रेस का बोर्ड होना जरूरी है। इस अवसर पर विधायक अनुपमा रावत, निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा, डा संजय पालीवाल, अशोक शर्मा, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, प्रदीप चौधरी, इशिता सेढा, नितिन तेश्वर, वरुण बालियान, रवीश भटीजा, लता जोशी, अमरदीप रोशन, तुषार कपिल, विकास चंद्रा, करतार सिंह खारी, पूरण पांडे, अजय गिरी सनी मल्होत्रा, प्रभा सेठी, भंवर सिंह, वसीम सलमानी, शानू गिरी आदि उपस्थित थे।