उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने 5 सालो के तमाम कार्य को उन्होंने उजागर किया।
हरिद्वार :- उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने आज हरिद्वार प्रेस सभागार में प्रेस वार्ता की जहा भाजपा सरकार के राज्य में 5 सालो के तमाम कार्य को उन्होंने उजागर किया। भाजपा सरकार ने उत्तराखंड राज्य में अपने 5 साल पूरे कर लिए है और अब राजनेतिक पार्टियां चुनावी रंग में आ चुकी है । प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा राज्य में सड़क और फाइलोवर की कनेक्टिविटी से लेकर, ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल योजना हो या केदारनाथ का पूर्ण निर्माण डबल इंजन की सरकार ने राज्य में तमाम विकास कार्य इन 5 वर्षो में किए है और देवभूमि के लोग एक बार फिर पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाएगी प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील सैनी भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी विकास तिवारी मौजूद थे
।