.
जो सुख दुख का साथ निभाए वही आपके वोट का सही हकदार – राणा महेश महेश प्रताप सिंह।
.
हरिद्वार,शिवालीक नगर, नगर पालिका परिषद में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राणा महेश प्रताप सिंह के कई कार्यक्रमों के द्वारा मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष मैं मतदान करने की अपील की गई। मुख्यता कार्यकर्मों में S कलस्टर शिवालिक नगर, रोशना बाद कोर्ट बार काउंसिल, सुभाष नगर, कृपाल नगर, नारायण वाटिका टिहरी विस्थापित क्षेत्र, पीठ ग्राउंड शिवालिक नगर, के साथ साथ अन्य स्थान शामिल रहे। हर कार्यक्रम में मतदाताओं मैं जहां भ्रष्टाचार को लेकर रोष में देखा गया वहीं चर्चा भी इसी बात की रही कि शिवलिक नगर, नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन राजीव शर्मा के द्वारा कोई काम नहीं किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़के टूटी पड़ी है, नालियां गंद से भरी पड़ी है, स्ट्रीट लाइट जलती नहीं है और व्यापारी वर्ग ने भी कहा की उनके ऊपर दुष्ट भावना से मुकदमे दर्ज करवाए गए। सभी लोग इसबार वोट की चोट से बदलाव लाने की सोच चुके हैं, उनका मानना है की ये वो वक्त है जब काम ना करने वाले लोगों को सासन से बाहर करना है । बदलाव का यह सही समय है जिस समय हम अपने नए सभासद व नए अध्यक्ष को चुन कर अपने शहर के रुके कामों को करवाएंगे। ईमानदार या बेईमान शिष्टाचार या भ्रष्टाचार यह पहचान अब सिर्फ मतदाता के मतदान पर है और अब हम अपने हितों के लिए उसी को वोट देंगे जो हमारे सुख दुख का साथी हो, जिसे हम किसी भी समय जाकर मिल सके, जिसे मिलना आसान हो। सभी जगह लोगों का एक ही मत था कि नए अध्यक्ष के रूप में राणा महेश प्रताप सिंह ही है जो हमारी कसौटी पर खरे उतरते हैं। अतः हम उन्हीं का समर्थन करेंगे और उन्हें भारी बहुमत से जीतकर शिवालिक नगर, पालिका परिषद का नया अध्यक्ष चुनेंगे। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं से गणमान्य व्यक्ति सम्मानित कार्यकर्ता युवा शक्ति, बजुर्ग व महिला शक्ति भारी संख्या में मौजूद रही।