, हरिद्वार/ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कार्यकर्ताओं के साथ जटवाड़ा पुल से श्री राम चौक तक बाजार में जनसंपर्क किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ हैं और निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा।

बीजेपी कॉरिडोर योजना लाकर शहर में तोड़फोड़ शुरू करेगी। सरकार रोजगार तो देती नहीं उल्टा जो रोजगार है उसे भी छीन रही। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव इशिता सेढा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की निजीकरण से छात्रों के साथ साथ जनता भी ठगा महसूस कर रही। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव जनहित के मुद्दे उठाए। जनता कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दे रही। स्मैक के नशे से शहर को बचाना है। इस अवसर पर मुरली मनोहर, मकबूल कुरेशी, अंकित चौहान, हाजी शहाबुद्दीन, तीरथ पाल रवि, अरशद ख्वाजा, किरण कौशिक, नितिन कौशिक, मंजू रानी, पराग मिश्रा, अज्जू खान, रजत सोलंकी, मोहित चौधरी, अंकित चौधरी, अथर अंसारी, मौसम, नोमान अंसारी, आकिब खान, राव रोहिल, जावेद पीर जी, प्रमिला देवी आदि शामिल रहे।