• Tue. Jul 1st, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार प्रशासन ने मुजफ्फरनगर प्रशासन के साथ की बैठक

Bystaruknews

Dec 22, 2021

हरिद्वार। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बुधवार को डामकोठी में, जिलाधिकारी, हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चन्द्रभूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक यादव आदि अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में चुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर तथा हरिद्वार जनपद की आपस में लगने वाली सीमाओं में क्या-क्या व्यवस्थायें करनी हैं, गुण्डा ऐक्ट में जो निरूद्ध हैं तथा जो जिला बदर हैं एवं जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, उनकी सूचना एक-दूसरे को उपलब्ध कराना, आवश्यकतानुसार चिह्नित स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे स्थापित करना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान दोनों जनपदों के अधिकारियों ने मदिरा के भण्डारण एवं अवैध वितरण को रोकना, मदिरा की संवेदनशील दुकानों की सूची तैयार करना एवं गहन अनुवीक्षण करना, जो अवैध मदिरा के कारोबार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने, जो भी टैंकर आदि इन बाॅडर इलाकों से निकलते हैं, उनकी कड़ी निगरानी करना आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु बाॅर्डर पर चेक पोस्ट तैयार कर सभी वाहनों की गहराई से जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। इसके अलावा मुजफ्फरनगर एवं हरिद्वार में नोडल अधिकारी नामित करने, बाॅर्डर जनपदों के एस0डी0एम0 एवं सी0ओ0 को आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुये संवाद बनाये रखने तथा समय-समय पर बैठकों का भी आयोजन
………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory