हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने रविवार को रोशनाबाद स्थित नामांकन केंद्र पहुंचकर नामांकन किया।
नामांकन से पूर्व उन्होंने क्षेत्र में बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। कांग्रेस उम्मीदवार महेश प्रताप राणा का कहना है
कि पिछले 5 सालों में शिवालिक नगर क्षेत्र 10 साल पीछे जा चुका है। ऐसे में क्षेत्र में तेजी से विकास करना ही उनका लक्ष्य। इस मौके पर कई बुजुर्गों ने उनका आशीर्वाद दिया। महेश प्रताप राणा का कहना है कि सभी 13 वार्डों में वे रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजई होंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक रामयश सिंह, कमलजीत रोहेला, कपिल रोहेला, मनीराम, लक्ष्मण सिंह रावत, जितेश, सरदार सुरेंद्र सिंह, अनुज चौहान आदि मौजूद रहे।