हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भाजपा के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने गाजे बाजे के साथ रविवार को नामांकन किया।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, BHEL रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। रौशनाबाद स्थित नामांकन केंद्र पहुंच कर राजीव शर्मा ने नामांकन किया।
उन्होंने कहा कि इस बार वे पिछली बार से भी ज्यादा रिकार्ड मतों से जीतेंगे और नगर पालिका के सभी 13 वार्डों में भाजपा जीत कायम करेगी। नामांकन जुलूस से पहले राजीव शर्मा ने क्षेत्र के बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने दावा किया कि पिछले कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए कार्य का ही परिणाम है कि शिवालिक नगर का विकास हुआ है। ऐसे में उनकी जीत सुनिश्चित है।