उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की केबिनेट मंत्री ने जमकर खेला डांडिया

हरिद्वार: दक्षिण काली मंदिर में भव्य इंडिया नाइट एवं गरबा रास का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, और ऋषिकेश की मेयर अनीता मंगाई ने शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। इसके बाद, गरबा रास का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर डांडिया और गरबा की धुनों पर जमकर नृत्य किया और उत्सव का आनंद लिया।
इस आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया। पूरे मंदिर परिसर में उत्सव का माहौल था, और भक्तों ने गरबा रास के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक समन्वय का अनुभव किया।
आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल भारतीय संस्कृति को जीवंत रखते हैं, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करते हैं। यह कार्यक्रम स्वामी. कैलाशानंद गिरि महाराज,आचार्य महामंडलेश्वर, निरंजनी अखाड़ा, महामंडलेश्वर, निरंजनी अखाड़ा महंत ललित नंद गिरि सहिद ककई संत मौजूद थे