विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध, 10 मार्च मतगणना की हरिद्वार जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां मतगणना की सुरक्षा को लेकर दी पूरी तैयारियां कर ली गई है जिसमें मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे को जीरो जोन बनाया गया
विशेष रिपोर्ट मयंक जैन और सागर कुमार
आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होनी है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए टेबले तैयार की जा रही हैं जहाँ मतगणना 10 तारीख को सुबह 8:00 बजे शुरू होगी। मतगणना की सुरक्षा को लेकर दी पूरी तैयारियां कर ली गई है जिसमें मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे को जीरो जोन बनाया गया है।
देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव की मतगणना आगामी 10 मार्च को होने जा रही है उत्तराखंड में भी 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों की गिनती गुरुवार 10 फरवरी को ही होने जा रही है हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए भेल स्थित शिवडेल के परिसर में होगी। जिसकी तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है जिनमें हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों में से पांच विधानसभा क्षेत्रों हरिद्वार रानीपुर खानपुर और हरिद्वार के लिए 14 टेबलेट लगा दी गई है तथा अन्य छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए 7 टेबल और लगाई जानी बाकी हैं उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना प्रारंभ होगी जिसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम की गणना शुरू हो जाएगी और उसके बाद दोनों की गणना लगातार साथ साथ चलती रहेंगी उन्होंने यहां यह भी बताया कि मतगणना स्थल के 100 मीटर दायरे को जीरो जॉन बनाया जाएगा। जिसमें किसी को भी बिना अनुमति के आने की आने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यहां यह भी कहा कि मतगणना ट्रांसपेरेंट निष्पक्ष और कोविड के नियमों का पालन करते हुए हो इसका जिला प्रशासन द्वारा पूरा इंतजाम किया जा रहा है साथ ही किसी भी राजनीतिक पार्टी को विजय जुलूस निकालने की परमिशन नहीं दी गई है ना ही दी जाएगी।