• Wed. Dec 4th, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने सभी व्यापारियों से मैं आने की अपील 8 अगस्त को बड़ी सब्जी मंडी में होने वाली विशाल जनाक्रोश सभा आने की अपील

Bystaruknews

Aug 3, 2024

तीर्थ नगरी हरिद्वार के मोती बाजार स्थित सब्जी मंडी में। आज जिला महानगर कांग्रेस ने व्यापारियों के साथ कॉरिडोर की डीपीआर को सार्वजनिक करने के लिए एक बैठक की गई।


जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि पिछले 1 वर्ष से ज्यादा से व्यापारी व कॉरिडोर से प्रभावित लोग मानसिक रूप से परेशान है लेकिन किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कोई सुध नही ली सरकार से स्पष्ट मांग है कि व्यापारी हित में कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक कर डर व भय की स्थिति खत्म करने का काम करे जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने सभी व्यापारियों से 8 अगस्त को बड़ी सब्जी मंडी में होने वाली विशाल जनाक्रोश सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी इस लड़ाई को मजबूती प्रदान करें,इस आंदोलन को समर्थन देने व जनाक्रोश सभा को मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा संबोधित करेंगे,
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि एक ओर सरकार व्यापारी हित की बात करती है वहीं दूसरी ओर कॉरिडोर के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने का काम भाजपा सरकार कर रही है।
व्यापारी नेता राजीव पराशर ने कहा कि हरिद्वार का एक-एक व्यापारी कॉरिडोर के मुद्दे पर लामबंद है और कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक होने तक और कॉरिडोर से व्यापारियों का अहित ना हो की लड़ाई को अंजाम तक लड़ा जाएगा।
मोती बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष आशुतोष वर्मा और महामंत्री राजेश खुराना ने कहा कि सरकार व्यापारियों को कमजोर ना समझे व्यापारी अपने हितों की लड़ाई लड़ने के लिए 8 अगस्त 2024 से बड़ी सब्जी मंडी मोती बाजार से व्यापारी बड़े आंदोलन का आगाज करेंगे,
बैठक को संबोधित करते हुए तीर्थ पुरोहित पूर्व पार्षद रमन वशिष्ठ व महानगर कांग्रेस महासचिव विपुल गोस्वामी ने कहा कि कारिडोर की योजना को लेकर व्यापारियों में डर का माहौल है जिसके विरूद्ध इस योजना से प्रभावित होने वाले सभी साथियों से 08-08-2024 को बड़ी सब्जी मंडी मोती बाजार में होने वाली विशाल जनाक्रोश सभा में शामिल होकर इस लड़ाई की नींव रखेंगे,
बैठक को संबोधित करते हुए मोती बाजार व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग और पूर्व महामंत्री माधव बेदी ने कहा कि 8अगस्त को जनाक्रोश सभा में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित होकर अपना रोष व्यक्त करेंगे,
बैठक में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस महासचिव व केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्री शुभम जोशी महानगर कांग्रेस महासचिव मनीष गुप्ता, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष नितिन यादव, अरूण राघव,रिषभ वशिष्ठ, जतिन हाण्डा, व्यापारी नेता सन्नी सक्सेना, विकास गुप्ता, पीयूष वर्मा, अनंत पाण्डेय, राजेश खरोला,अजय कश्यप, नवीन सैंस,करन सिंह राणा, याज्ञिक वर्मा ,आशीष प्रधान,इंद्रजीत सिंह, विशाल गुप्ता,अवनीत अरोड़ा, राजेश अग्रवाल, रवि कुमार लड्डू,अनुज गर्ग,कुंवर मडवाल , नितिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory