• Wed. Jul 2nd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

पुलिस महानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी के कुशल निर्देशन में एवं उपसेनानायक सुश्री अरुणा भारती के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस मॉर्डन स्कूल 40 BN P. A.C में नए अपराधिक कानून से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम , सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार द्वारा आयोजित किया

Bystaruknews

Jul 25, 2024


पुलिस महानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी के कुशल निर्देशन में एवं उपसेनानायक सुश्री अरुणा भारती के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस मॉर्डन स्कूल 40 BN P. A.C में नए अपराधिक कानून से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम , सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार द्वारा आयोजित किया गया

।जिसमें विधालय के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को नये आपराधिक कानूनों के संबंध में जागरूक करते हुए प्रशिक्षण के शुभारम्भ के अवसर पर इंस्पेक्टर संजय चौहान द्वारा प्रशिक्षुओं को नये कानून के संबंध मे सरकार का उद्देश्‍य स्‍पष्‍ट करते हुए नए कानून की आवश्यकता एवं बदलाव एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गयी I इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह के द्वारा एफआईआर एवं फाइनेंशियल फ्रॉड के विषय में जानकारी दी गई। उप निरीक्षक संजय गौड़ के द्वारा चैन स्नेचिंग,मोब लिंचिंग , सामुदायिक सेवा, हिट एण्ड रन, महिलाओ एवं बच्चो से संबधित मामलो के विषय में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी। उपनिरीक्षक आशा पंचम के द्वारा नागरिक सुरक्षा संहिता के विषय में जानकारी दी गई । उपनिरीक्षक गुरप्रीत राणा कुमार के द्वारा फोरेंसिक विज्ञान एवं जांच में इसके महत्व के बारे में बताया गया, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र की टीम के द्वारा प्रशिक्षण के अंतिम चरण में प्रशिक्षुओं के प्रश्नो का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का निराकरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस मॉर्डन स्कूल 40 BN P.A.C के मनोज भट्ट (प्रधानाचार्य )श्रीमती रुमा रॉय, प्रणव कुमार त्यागी, श्रीमती कविता, राजन, अफजल (स्टाफ) पुलिस मॉर्डन स्कूल व आरक्षी मनोज भंडारी भी उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory