• Thu. Sep 18th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

स्वास्थ्य संबंधी सभी मानकों का ध्यान रखा जाएगा- प्रतीक जैन

Bystaruknews

Jul 5, 2024

भारत सरकार के संपूर्णता अभियान का हरिद्वार में हुआ शुभारंभ,
इस अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य कर रखा जाएगा ध्यान -सोनिया पंत
स्वास्थ्य संबंधी सभी मानकों का ध्यान रखा जाएगा- प्रतीक जैन


हरिद्वार जिले के खंड विकास कार्यालय बहादराबाद में नीति आयोग की आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार के नीति आयोग की सलाहकार श्रीमती सोनिया पंत एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने गुब्बारे उड़ाकर की।
नीति आयोग की सलाहकार श्रीमती सोनिया पंत ने बताया जनपद हरिद्वार आकांक्षी जनपद है। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा एक संपूर्णता अभियान लॉन्च किया गया है। संपूर्णता अभियान में महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए कुल छह पैरामीटर लिस्ट किए गए हैं।जिस पर हमारे को अगले तीन माह में युद्ध स्तर पर काम करना है। जैसे डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जांच करवाना जो हमारी एएमसी केयर होती है प्रेग्नेंट वूमेन कि वह एश्योर करवाना न्यूट्रिशन जो होता है प्रेग्नेंट वूमेन का बच्चों का वह एश्योर करवाना काम करेंगे इन छह पैरामीटर पर हम कार्य करेंगे।
हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक बहादराबाद में इस कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया और जनजागरण के लिए के लिए आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त जनजागरण रैली आयोजित की गई।विभिन्न ग्राम पंचायत डिस्ट्रीब्यूशन के लिए भी कृषि विभाग द्वारा कैंप लगाया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी सभी मानकों के अनुसार ध्यान रखा जाएगा।
कार्यक्रम में सम्मिलित जनमानस की बीपी और शुगर की जांच की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक रहे।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने अपनी अपनी प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को जागरूक किया, साथ ही नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन ने इस अवसर पर जिले में चल रहे गूगल रीड अलोंग ऐप के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही शिक्षा विभाग से पुस्तक वितरण कृषि विभाग के द्वारा सॉइल हेल्थ कार्ड, महालक्ष्मी किट पाने वाले ऑख- काजल एवं अंकित, विद्या कुसुम एवं अनुज, आयुष रविना और सचिन, अनाया नैना और राहुल, नायरा दीपा और दीपक को प्रदान की गई। महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण किट, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आर.एफ. प्रमाण पत्र बांटे गए।
कार्यक्रम में बहादराबाद की ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी,परियोजना निदेशक के एन तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ,महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल, चिकित्सा अधीक्षक श्री सुबोध कांत जोशी, सहायक परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास राष्ट्रीय आजीविका मिशन सुश्री नलिनीत घिल्डियाल,
सहायक अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य तथा विभिन्न जिला एवं बहादराबाद के खंड विकास अधिकारी मानस मित्तलतथा नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन से हरजिंदर सिंह एवं अमित सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory