• Fri. Jul 4th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण जल्द ही बदले बदले रूप में नजर आएगा। प्राधिकरण में उपाध्यक्ष का चार्ज संभालने के बाद अंशुल सिंह ने प्राधिकरण की आमदनी बढ़ाने के लिए कई योजनाएं तैयार की

Bystaruknews

Sep 25, 2023

हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण जल्द ही बदले बदले रूप में नजर आएगा। प्राधिकरण में उपाध्यक्ष का चार्ज संभालने के बाद अंशुल सिंह ने प्राधिकरण की आमदनी बढ़ाने के लिए कई योजनाएं तैयार की

हरिद्वार। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण जल्द ही बदले बदले रूप में नजर आएगा। प्राधिकरण में उपाध्यक्ष का चार्ज संभालने के बाद अंशुल सिंह ने प्राधिकरण की आमदनी बढ़ाने के लिए कई योजनाएं तैयार की हैं। इसमें आसफनगर और इंद्रलोक आवासीय योजना का द्वितीय चरण है। प्राधिकरण स्वयं यहां प्लॉट विकसित करेगा, इन कालोनियों में पेयजल, बिजली , सीवर समेत तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी। प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह के अनुसार इनसे अनाधिकृत कालोनियों पर अंकुश लगेगा,  यही नहीं उत्तराखंड के आवास विकास विभाग की ओर से राजधानी दिल्ली में इन्वेस्टर समिट का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे बड़े हाउसिंग ग्रुप को उत्तराखंड में आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा जिले में  बॉक्सिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और योगा सेंटर और जिम भी HRDA विकसित करने जा रहा है। प्राधिकरण के वीसी के अनुसार लगातार कुछ लोग HRDA के नाम पर RTI मांग कर गलत ढंग से दबाव डाल रहे हैं.. जिससे निपटने के लिए ठोस योजना बनाई जा रही है.. वीसी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर अगर कोई जा कर नक्शे की पूछताछ करता है तो उससे HRDA के आईकार्ड की मांग की जाए.. वरना ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस और HRDA से भी शिकायत की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory