महानगर कांग्रेस ने सप्त ऋषि क्षेत्र में सड़कों पर बह रहे सीवर और टूटी सड़कों को लेकर किया प्रदर्शन महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी
महानगर कांग्रेस ने उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में सड़कों पर बह रहे सीवर और क्षेत्र की टूटी सड़कों को लेकर प्रदर्शन किया। महानगर कांग्रेस के बैनर तले क्षेत्रीय व्यापारी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। जल संस्थान से समस्या के समाधान की मांग की गई वहीं टूटी सड़कों को लेकर भी अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए गए। कांग्रेसियों ने कहा कि अगर जल्दी क्षेत्र की समस्या नहीं सुलझी तो आंदोलन किया जाएगा।
महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि एक तरफ वायरल फीवर, मलेरिया, टाइफाइड और डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही हैं वहीं उत्तरी हरिद्वार में जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है। सीवर के बदबूदार पानी से लोग 6 माह से परेशान हैं। आसपास के व्यापारियों को तो परेशानी झेलनी ही पड़ रही है वहीं सड़कों पर बहता हुआ गंदा पानी बीमारी का कारण बन रहा है। यही नहीं क्षेत्र में टूटी हुई सड़कें दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को मुंह चिढ़ा रही हैं। अधिकारियों की लापरवाही के चलते यहां रोज हादसे हो रहे हैं। इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तुषार कपिल, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा, विकास चंद्र, जतिन हांडा, सनी मल्होत्रा, ओम मलिक, करण सिंह राना, वीरेंद्र श्रमिक, शरद शर्मा आदि शामिल रहे।