• Thu. Sep 18th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब)नई दिल्ली के शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिता संपन्न,

Bystaruknews

Sep 16, 2023

श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब)नई दिल्ली के शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिता संपन्न,
समाज में नैतिक मूल्यों की बहुत जरूरत- कमलेश गुप्ता
सनातन धर्म की ध्वजा पताका हमेशा लहराती रहेगी- डॉ देशबंधु
हरिद्वार
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिताओं का आज समापन श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के श्री त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त गोस्वामी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हुआ कार्यक्रम बेहद गरिमापूर्ण, दिव्य और भव्य रूप लिए हुए था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता, सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देशबंधु,प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी, प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया
मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता ने कहा कि आज समाज में नैतिक मूल्यों की की कमी होती जा रही है जिस कारण समाज में कई विसंगतियां पैदा हो रही हैं नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा है और साथ ही अपने संस्कारों को बढ़ावा देने की बात कही गई है उन्होंने कहा कि जब तक समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना नहीं होगी तब तक कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है शिक्षित समाज ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है उन्होंने कहा कि शिक्षा की दिशा में श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पूरे देश में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है
सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देशबंधु ने कहा कि 100 साल पहले जिस समय त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज ने महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रेरणा से श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा की स्थापना की थी तब भी पूरे देश में वही हालत थे जो आज सनातन धर्म को लेकर कुछ अधर्मी लोग पैदा करने में लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को कोई नष्ट नहीं कर सकता है बड़े-बड़े झंझावात झेलने के बावजूद भी सनातन धर्म आज खड़ा है और सनातन धर्म की पताका हमेशा लहराती रहेगी। कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने विद्यालय के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि संस्था के संस्थापक त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज के जन्मदिन अक्षय नवमी 21 नवंबर के दिन कॉलेज का वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा और स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक कृष्णानंद जोशी ने किया
इस अवसर पर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर गुरदीप शर्मा, अर्थ मंत्री डी आर मदान, सुभाष शर्मा,लक्ष्मी सिंह, डॉ नंदकिशोर शर्मा ,डॉ अरुण शर्मा, सुनील दत्त पांडेय,मनोज खन्ना, श्री जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय सप्तऋषि के प्राचार्य डॉ राजेंद्र गौनियाल,एस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी शाखा के प्रभारी राजीव पंत,विनोद सैनी आदि उपस्थित थे
इस अवसर पर समूह भजन गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसएमएस डी इंटर कॉलेज कनखल की छात्राओं ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी की छात्राओं ने हासिल किया जबकि तीसरा स्थान श्री जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय सप्त ऋषि हरिद्वार के छात्रों ने प्राप्त किया समूह देशभक्ति गीत में प्रथम स्थान श्री जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर एसएमएस डी इंटर कॉलेज कनखल की छात्राएं रही और तृतीय स्थान एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी की छात्राओं ने प्राप्त किया
चार्ट प्रतियोगिता में एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी के छात्र अर्चित ने प्रथम स्थान और शिवानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि तृतीय स्थान एसएमएस डी इंटर कॉलेज कनखल के छात्र प्रियांशु राजपूत ने प्राप्त किया
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसएमएस डी इंटर कॉलेज कनखल की छात्राएं खुशी और सांची ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी की छात्राएं माही थापा और काजल रही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एसएमएस डी इंटर कॉलेज कनखल के छात्र आशीष चौहान लव सैनी और साहिल राजपूत रहे जबकि द्वितीय स्थान एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी नीतू ,सोबरन सिंह एवं राजेश्वरी गोस्वामी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया पेंटिंग प्रतियोगिता में एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी के छात्र सुमित सक्सेना ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान पीयूष ने प्राप्त किया जबकि तृतीय स्थान श्री जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय के छात्र हिमांशु गोनियल ने प्राप्त किया बेस्ट आउट ऑफ़ द बेस्ट प्रतियोगिता में एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी की छात्र दिव्या और माही ने सहित रूप से प्रथम स्थान तथा
द्वितीय स्थान कनक और वैष्णवी ने प्राप्त किया काव्य पाठ प्रतियोगिता में श्री जगदेव सिंह महाविद्यालय के छात्र शिवचरण ने पहला, एसएमएसडी इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी लोहनी ने दूसरा तथा तृतीय स्थान आशुतोष ने प्राप्त किया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदित उनियाल द्वितीय स्थान सूरज कुमार तिवारी तृतीय स्थान आशीष चौहान ने प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में खड़खड़ी स्कूल प्रथम, स्लोगन प्रतियोगिता में खड़खड़ी प्रथम,भाषण प्रतियोगिता में खड़खड़ी स्कूल द्वितीय एवं काव्य पाठ – खड़खड़ी स्कूल द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory