जंगल से निकल रिहायशी इलाकों में जंगली हाथी घूम रहे
हरिद्वार:- जंगल से निकल रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की दस्तक जारी।
आज सुबह कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर ग्राम में दी हाथियों के झुंड ने दस्तक।
घंटो मातृ सदन आश्रम के बाहर विचरण करता रहा हाथियों का झुंड।
गनीमत रही इस दौरान नही हुई कोई जान माल की हानि।
जंगल से सटा है मातृ सदन आश्रम क्षेत्र।
स्थानीय लोगो ने हाथियों के झुंड की वन विभाग को दी सूचना।
लोगो मे दहशत का बना माहौल।
वन विभाग के दावों की एक बार फिर खुली पोल।
जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने में नाकाम साबित हो रहा विभाग।