• Sun. Jul 6th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

महानगर एनएसयूआई द्वारा एसएमजेएन डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव खुलवाने एक बैठक एसएमजेएन के छात्रों द्वारा मायापुर में आहूत हुई

Bystaruknews

Sep 3, 2023

महानगर एनएसयूआई द्वारा एसएमजेएन डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव खुलवाने एक बैठक एसएमजेएन के छात्रों द्वारा मायापुर में आहूत हुई

आज महानगर एनएसयूआई द्वारा एसएमजेएन डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव खुलवाने हेतु एक बैठक एसएमजेएन के छात्रों द्वारा मायापुर में आहूत हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर एनएसयूआई अध्यक्ष यागीक वर्मा व प्रदेश महासचिव एनएसयूआई चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि विगत वर्ष 2018 से वर्तमान तक महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति द्वारा संविधान में प्रदत मौलिक अधिकारो और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार गठित लिंगदोह कमीशन द्वारा की गई सिफारिश में स्पष्ट उल्लेख इस बात का किया गया है कि नवीन राजनीतिक प्रतिभाओं को उजागर करने हेतु और लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु छात्र संघ चुनाव अनिवार्य हैं जिसका महाविद्यालय प्रबंधन कार्यालय समिति द्वारा विगत कई वर्षों से दोहन किया जा रहा है हरिद्वार महानगर एनएसयूआई जिसका पुरजोर विरोध करेगी।
उत्सव आनंद व सईद एहमद ने कहा कि हम एसएमजेएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य महोदय, जिलाधिकारी महोदय तथा महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को छात्र संघ चुनाव खुलवाने हेतु ज्ञापन प्रेषित करेंगे और उनसे यह मांग करेंगे की डिग्री कॉलेज में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पुनः स्थापित किया जाए अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
वरिष्ठ समाजसेवी जेपी बड़ोनी ने कहा कि डिग्री कॉलेज में एम.एससीतथा लॉ फेकल्टी भी खुली चाहिए जिसके लिए छात्रों को आंदोलनरथ होना चाहिए।
बैठक में उपस्थित रहे आदर्श गोयल पीयूष,सुमित.विशू,आशु आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory