उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने आज आइटीबीपी सीमद्वार में जाकर जवानों के बीच में बिताया दिन।
वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैं बतौर कैप्टन की जिम्मेदारी भी अक्षय कुमार ने निभाई।
जवानों के हौसला अफजाई करने के लिए आज अक्षय कुमार पहुंचे थे देहरादून ITBP
देहरादून सीमद्वार स्तिथ ITBP कैम्पस में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अधिकारियों और जवानों के साथ बिताया पूरा दिन,खेला वॉलीवॉल मैच। अक्षय कुमार के चाहने वाले फैन अक्षय कुमार की एक झलक देखने के लिए तरस रहे थे वही देखने वालों का सैलाब उभरा।