विधानसभा चुनाव के दौरान आबकारी विभाग ने161 केस दर्ज किए हैं जिसमें लगभग 62 सो लीटर शराब पकड़ी जिसका मूल्य 20 लाख रुपए

उत्तराखंड में हुए चुनाव में इस बार शराब का बोलबाला रहा वही हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा शराब आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई यह शराब चुनाव मैं लोगों के घर घर पहुंचाई जानी थी लेकिन लेकिन आबकारी टीम के द्वारा छापेमारी कर शराब को अपने कब्जे में ले लिया गया आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत ने बताया आचार संहिता के दौरान हमारे जिले में एक जनपदीय परिवर्तन की टीम थी और एक हमारे जिला आबकारी की टीम थी हमारे जिले की टीमों ने 161 केस दर्ज किए हैं जिसमें लगभग 62 सो बल्क लीटर शराब हमने पकड़ी है जिसका कुल मूल्य 20 लाख रुपए है इसमें जो भी अभियोग दर्ज किए गए हैं वह सभी गिरफ्तारी वाले हैं हरिद्वार जिले मैं सबसे ज्यादा छापेमारी हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में की गई है और यह सेंसेटिव जोन भी था और चुनाव आयोग ने भी इस क्षेत्र को सेंसेटिव जोन घोषित किया था इसलिए सबसे ज्यादा छापेमारी इसी क्षेत्र में की गई और सबसे ज्यादा शराब भी यहीं से बरामद हुई है हमने लगभग 900 जगह छापेमारी की थी जिसमें 161 अभियोग दर्ज किए गए हैं और जाबी हमने छापे मारे थे वह आपसे लगभग शराब बरामद हुई थी वही मंडल परिवर्तन की टीम ने आश्रम वे नेताओं के घर छापेमारी कर भी शराब पकड़ी थी अभी इसमें जांच भी उच्च अधिकारी द्वारा चल रही है अभी प्रथम दृष्टया केस दर्ज किया गया है उसके बाद जांच में सामने आएगा यह शराब कहां से आई थी और किसकी थी आबकारी विभाग ने अपना हंड्रेड परसेंट समर्पण दिया है और 24 घंटे हमने चुनाव के मध्य नजर रखते हुए कार्य किया है वही हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में हमारे द्वारा जो कच्ची भटिया थी और कच्ची शराब बनाई जा रही थी उसको नष्टीकरण हमारे द्वारा किया गया है हमारे साथ साथ जनपदीय परिवर्तन और मंडली है परिवर्तन अधिकतर टीमें देहरादून से यहां आई थी और पूरे चुनाव में यहां पर छापेमारी की गई है इसी छापेमारी में हमने लगभग 20 लाख की शराब पकड़ी है
