स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से ग्रामीणों को उपलब्ध हुआ राशन, सड़कों की मरम्मत के निर्देश
—

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से जलभराव और बाढ़ पीड़ितों को बड़ी राहत मिली है। जिला प्रशासन ने कई गांवों में राशन किट उपलब्ध कराते हुए नुकसान का मुआवजा के साथ अन्य व्यवस्था का भी आश्वासन दिया। वहीं, दूसरी ओर स्वामी यतीश्वरानंद ने टिहरी विस्थापित के साथ अन्य प्रभावित क्षेत्रों में बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए।
शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने टिहरी विस्थापित क्षेत्र की कालोनियों एवं ग्रामों में निरीक्षण करते हुए देखा कि बारिश के पानी के तेज बहाव से कई सड़कों का कटाव हो गया है, इससे आवागमन में समस्या हो रही है, जिस पर उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को तत्काल मरम्मत करने एवं निर्माण करने को निर्देश दिए। वहीं, पिछले कई दिनों से लगातार हुई बारिश से हुए जलभराव से गांवों में नुकसान होने के साथ आवागमन न होने से ग्रामीणों के सामने भोजन का संकट पैदा हो जाने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग न्याय पंचायत के ग्रामों का निरीक्षण किया। जहां पीड़ितों की आर्थिक सहायता के साथ राशन किट भी प्रदान की। अब उनके प्रयास से जिला प्रशासन ने भी ग्राम गाजीवाली, कांगड़ी, श्यामपुर, सज्जनपुर पीली आदि में लेखपाल देवेश घिल्डियाल ने आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ितों को राशन किट वितरित की। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के नुकसान का आकलन कराते हुए अन्य मदद भी कराई जाएगी। इस मौके पर गाजीवाली ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, श्यामपुर के ग्राम प्रधान योगेश चौहान, सज्जनपुर प्रधान प्रतिनिधि सुनील पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान आदि शामिल हुए। राशन किट मिलने पर ग्रामीणों ने स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया।