

- संजीव बालियान कांवड़ यात्रा पर निकले

- केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने हरिद्वार से कांवड़ उठाई है। यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी चार दिवसीय कावड़ यात्रा के दौरान वे लोगों से मिलकर फीडबैक लेंगे। पैदल यात्रा तय करके वे 4 दिन बाद मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे जहां शिव चौक पर वो भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे। हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास वीआईपी घाट पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान कांवड़ के रंग में पूरी तरह से रंगे नजर आए। इस मौके पर वरिष्ठ संत स्वामी कैलाशानंद गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें कांवड़ पूजन कराया.. जिसके बाद पैदल ही केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए
- मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि कावड़ मेला करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है.. भगवान शिव की इच्छा थी कि केंद्र और राज्यों में ऐसी सरकार बने कावड़ यात्रा पर बैन नहीं बल्कि कावड़ियों को सुविधाएं दे इसीलिए भाजपा सरकार केंद्र और राज्य में आई है.. दरअसल केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान का निशाना उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर था…. जिन्होंने कावड़ यात्रा में डीजे पर बैन लगा दिया था। संजीव बालियान ने कहा कि अपनी चार दिवसीय यात्रा में यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्दों पर लोगों से बात करके जन्नत इकट्ठा करेंगे।कावड़ यात्रा के दौरान नगर पालिकाशिवालिक के अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे
- इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत एसडीम हरिद्वार पूरन सिंह राणा सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला नगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने स्वागत किया