• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

निर्माता निर्देशक को बख्शा नहीं जाएगा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

Bystaruknews

Jun 18, 2023

निर्माता निर्देशक को बख्शा नहीं जाएगा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 18 जून। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने केंद्र सरकार से फिल्म आदिपुरूष के निर्माता निर्देशक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा है कि सनातन धर्म का उपहास उड़ाने वाले आदिपुरूष के निर्माता निर्देशक को बख्शा नहीं जाएगा। भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और महावीर हनुमान जन जन के आराध्य हैं। आदिपुरूष के निर्माता निर्देशक ने फिल्म में अशोभनीय संवादों और पात्रों के चित्रण में जिस प्रकार मर्यादा से खिलवाड़ किया है। उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। करोड़ो धर्मानुयायी उत्सुकता से फिल्म के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद सभी को बेहद निराशा हुई है। फिल्म में संवादों और पात्रों के चित्रण को देखकर लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। लोगों में फिल्म के निर्माता निर्देशक के प्रति रोष है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए कहा कि फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने के साथ लोगों की भावनाएं आहत करने वाले निर्माता निर्देशक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि फिल्मों के जरिए सनातन धर्म संस्कृति का उपहास उड़ाने का चलन बन गया है। इस पर रोक लगाने के लिए सरकार को कड़ा कानून बनाया जाए। यदि फिल्म आदि पुरूष पर रोक नहीं लगायी तो अखाड़ा परिषद देशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति और हिंदू देवी देवताओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संत समाज से विचार विमर्श कर फिल्म आदिपुरूष के निर्माता निर्देशक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory