– दर्शन भारती मामले में बोले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी
– अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने श्रीमहंत दर्शन भारती को मिली धमकी के बाद राज्य सरकार से वार्ता कर पूरे मामले में चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि देवभूमि में ऐसी घटनाएं होना चिंताजनक हैं… लिहाजा ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि स्वामी दर्शानंद भारती को धमकी भरा पत्र भेजने वालों को कड़ा सबक सिखाने के लिए राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है। महंत रविन्द्र पुरी ने कहा है कि श्री महंत दर्शन भारती को कोई खतरा नहीं है।