गंगा घाटों पर खड़े वाहनों से मोबाइल चुराने वाले बीटेक मैकेनिकल के एक छात्र को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,
हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस ने गंगा घाटों पर खड़े वाहनों से मोबाइल चुराने वाले बीटेक मैकेनिकल के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसके कब्जे से करीब दस लाख रुपए की कीमत के 22 महंगे मोबाइल और 16 सिम कार्ड समेत स्कूटी और महंगी कारों को डिग्गी खोलने वाली कई चाभियां बरामद हुई हैं। कनखल पुलिस का दावा है कि पिछले लंबे समय से यह गंगा घाटों पर खड़े वाहनों की डिग्गी खोल कर महंगे केवल मोबाइलों पर ही हाथ साफ करता था। पकड़ा गया आरोपी नवनीत सिंह बीटेक टेक्निकल का छात्र है और लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।