• Tue. Jul 8th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

मकान में लूट की बड़ी योजना बना कर आए हथियार बदमाश तो फरार हो गए पुलिससीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही

Bystaruknews

Jun 12, 2023

मकान में लूट की बड़ी योजना बना कर आए हथियार बदमाश तो फरार हो गए पुलिससीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही

  • रविवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र में देवपुरा चौक स्थित व्यापारी घनश्याम दास के मकान में लूट की बड़ी योजना बना कर आए हथियार बदमाश तो फरार हो गए हैं लेकिन घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। देर रात एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सहमे हुए परिजनों से घटना की जानकारी ली थी… बताया जा रहा है कि चार बदमाश व्यापारी के मकान में बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से पूरी योजना के साथ घुसे थे.. हथियार बंद बदमाश अपने साथ कई रस्से और खाली बैग भी ले थे.. इसी बीच मकान की पहली मंजिल पर रह रही महिला ने शोर मचा दिया था.. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। बदमाशों को तलाश रही पुलिस के हाथ सोमवार को भी खाली रहे। मामले में भाजपा के लक्सर से पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता ने व्यापारी समाज के साथ पीड़ित के घर पहुंच कर पुलिस को जल्द से जल्द खुलासे का अल्टीमेटम दिया है। वही मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने परिजनों से बात करके घटना की पूरी जानकारी जुटाई है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व रुड़की के गणेशपुरम में भी इसी तरह की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था। ऐसे में पुलिस आसपास के क्षेत्रों में बैंकों, पेट्रोल पंप और दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। एसपी सिटी के मुताबिक बदमाशों की धरपकड़ के लिए दर्जन भर से ज्यादा पुलिस टीमें बनाई गई हैं यही नहीं एसओजी की भी कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वही व्यापारी समाज ने भी पुलिस को मामले का अल्टीमेटम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory