बसपा विधायक लक्सरमोहम्मद शहजाद द्वारा बहादरपुर खादर में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का श्रेय लेने पर पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने बड़ा हमला बोला है। संजय गुप्ता ने
लक्सर से बसपा विधायक लक्सरमोहम्मद शहजाद द्वारा बहादरपुर खादर में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का श्रेय लेने पर पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने बड़ा हमला बोला है। संजय गुप्ता ने मोहम्मद शहजाद पर चुटकी लेते हुए कहा है कि जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना होता है वैसे ही मोहम्मद शहजाद केंद्र की इस योजना का श्रेय ले रहे हैं। हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए संजय गुप्ता ने कहा कि बहादारपुर खादर के निर्माणाधीन पुल के लिए पिछले 3 साल से वे मेहनत कर रहे थे और राज्य सरकार की संस्तुति के बाद केंद्र सरकार इसे बना रही है लेकिन मोहम्मद शहजाद जनता की आंखो में धूल झोंक कर अनाप शनाप बयान दे रहे हैं और इस योजना का झूठा श्रेय ले रहे हैं।
Byte – संजय गुप्ता, पूर्व विधायक,लक्सर