• Tue. Jan 27th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

पाॅड कार रूट के विरोध में व्यापारियों ने निकाली मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन की शव यात्रापरियोजना के रूट में बदलाव होने तक विरोध जारी रहेगा-डा.नीरज सिंघल

Bystaruknews

Jun 8, 2023

पाॅड कार रूट के विरोध में व्यापारियों ने निकाली मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन की शव यात्रा
परियोजना के रूट में बदलाव होने तक विरोध जारी रहेगा-डा.नीरज सिंघल
हरिद्वार, 8 जून। पाॅड कार रूट का विरोध करते हुए व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल व महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व में अपर रोड़ पर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन की शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान डा.नीरज ंिसंघल ने कहा कि व्यापारी पाॅड कार परियोजना का विरोध नहीं कर रहे हैं। बल्कि प्रस्तावित रूट का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनहित एवं व्यापारी हित में परियोजना के रूट में बदलाव होने तक विरोध जारी रहेगा। इसके लिए जनजागरण और हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और हरकी पैड़ी पर व्यापारी पंचायत का आयोजन भी किया जाएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि अपर रोड़ जैसे संकरे मार्ग से पाॅड कार का संचालन होने से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होंगी। साथ ही से व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। जिससे व्यापारी अपने और अपने परिवार के भविष्य को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पाॅड कार के प्रस्तावित रूट का प्रत्येक स्तर पर विरोध किया जाएगा और इस लड़ाई को नैनीताल उच्च न्यायालय तक ले जाया जाएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने कहा कि हरिद्वार के सभी व्यापारी संगठनों को आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर इस समस्या का सामना करना चाहिए। अन्यथा हरिद्वार का व्यापारी और व्यापार एक कहानी बनकर रह जाएगा। प्रदर्शन में हरिराम चैहान, विकास तांत्रिवाल, सूरज कुमार, दिनेश कुकरेजा, मुन्ना कुमार, सुरेश शाह, सतीश चैहान, कल्लू चैहान, गोपाल गोस्वामी, अमन कुमार, अजय रावल, सुनील कुमार, मोहनलाल गोस्वामी, राजू ठाकुर आदि व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory