• Tue. Jan 27th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया मुखिया महंत दुर्गादास महाराज को दिया समर्थन

Bystaruknews

Jun 8, 2023


श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया मुखिया महंत दुर्गादास महाराज को दिया समर्थन
हरिद्वार, 8 जून। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पूर्व कोठारी महंत मोहनदास महाराज के गायब होने की सीबीबाई जांच कराने की मांग की है। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के मुखिया महंत दुर्गादास महाराज को समर्थन देने पहुंचे श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महंत मोहनदास के लापता होने सहित अब तक हरिद्वार के जितने भी संतों की हत्या हुई है या लापता हुए हैं। सभी की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। संतों की हत्या व लापता होने के मामलों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भी लिखेंगे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने एसएसपी से श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के मुखिया महंत दुर्गादास महाराज सहित सभी संतों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि अखाड़ा परंपरा में पंच परमेश्वर सर्वोच्च हैं। पंच परमेश्वर का निर्णय ही सर्वमान्य होता है। अखाड़ा विरोधी गतिविधियों व नियमों का उल्लंघन करने पर पंच परमेश्वर किसी भी पदाधिकारी को हटाकर नए पदाधिकारी की नियुक्ति कर सकते हैं। अखाड़े के पंच परमेश्वर द्वारा नियुक्त किए गए पदाधिकारियों को ही निर्णय लेने का अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि सभी तेरह अखाड़े श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ हैं। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महान संतों की तपस्थली है। स्वार्थी तत्वों द्वारा अखाड़े की छवि को धूमिल करने के प्रयासों को कतई सहन नहीं किया जाएगा। अखाड़े के मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि सभी तेरह अखाड़ों का समर्थन पंचपरमेश्वर द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों के साथ है। अखाड़े की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि वे पहले से ही अखाड़े के पूर्व कोठारी महंत मोहनदास के गायब होने की सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं। लेकिन उनकी इस मांग को दबा दिया गया था। सरकार को पूरे मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए। जिससे महंत मोहनदास के गायब होने की सच्चाई सामने आ सके। इस दौरान अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने भी श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के नए पदाधिकारियों का समर्थन करते हुए महंत मोहनदास के लापता होने की सीबीआई जांच की मांग की। इस अवसर पर महंत जयेंद्र मुनि, महंत प्रेमदास, महंत विष्णुदास, महंत गोविंददास, महंत कैवल्यानंद, महंत बलवंत दास, महंत मुरली दास आदि संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory