भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद और ज्वालापुर विधानसभा सुरेश राठौड़ के समर्थन में रोड शो किया
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद और ज्वालापुर विधानसभा सुरेश राठौड़ के समर्थन में रोड शो किया जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर वंशवाद और तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास कर रहा है। इसलिए जनता एक बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रही है। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना कॉमेडियन कपिल शर्मा से करते हुए कहा कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता।