बढ़ती महंगाई से जनता परेशान नरेश शर्माआप के नेताओं ने महंगाई को लेकर हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा में हाथो में सेलेण्डर लेकर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन किया
हरिद्वार.आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से जानता परेशान है सरकार लगातार गैस पेट्रोल पर पैसे लगातार बढ़ा रही है जिसे लेकर आज आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारे बाज़ी की है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों की सरकार ने पहली बार खाद्य सामग्री दूध और दही जैसे गैस उत्पादों पर भी जीएसटी लगाकर आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब लोगों को हिना सामान्य सामग्री पर भी कर चुकाना पड़ेगा पहले से ही जनता भाजपा सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से बढ़ाई जा रही महंगाई से लेकर परेशान है. भाजपा सरकार की तानाशाही कहीं रुकने का नाम नहीं ले रही है

. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से महंगाई का दानव लगातार अपना मुंह फैलाता जा रहा है उससे जल्दी ही भारत में श्रीलंका जैसे हालात होने की आशंका भी बनती दिखाई दे रही है. उन्होंने भाजपा के नेताओं को सलाह दी कि वे राजनीतिक नौटंकिया बंद करके धरातल. पर जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रयास करें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी महंगाई के मुद्दे को लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और आंदोलन का बिगुल बजाएगी. बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग़रीबो की हितेषी बताने वाली बीजेपी आज पूरे देश में लोकतंत्र की हत्या कर रही है राजनीतिक नौटंकी बताते हुए विरोध जताया साथ ही जब बीजेपी की सरकार केंद्र में आयी थी मोदी ने कहा था सत्ता में आते ही मंगाई कम करेंगे लेकिन आज ग़रीब की कमर तोड़ कर रख दी इसका हिसाब मोदी जी को 2024में जानता को देना पड़ेंगा इस दौरान संदीप कुमार नरेश कुमार अंशुल शर्मा सुभाष सैनी अमरीश गिरी अंकुर बावड़ी अमित कुमार शमशाद ख़लील राणा सुरेंद्र आदि मौजूद रहे.