कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह ने जनसंपर्क डोर टू डोर कार्यक्रम पर दिया जोर
एआईसीसी कोऑर्डिनेटर ने टीम के साथ संभाली बूथ मैनेजमेंट की कमान

आज प्रातः जनसंपर्क की शुरुआत मुख्य चुनाव कार्यालय शिवालिक नगर से करते हुए शिवालिक नगर क्षेत्र ज्वालापुर मार्केट वाल्मीकि बस्ती हरीलोक कॉलोनी सभी जगह डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगा
प्रदेश सरकार और वर्तमान 10 साल से विधायक की नीतियों पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए राजबीर सिंह ने अवैध खनन बदहाल शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था सिडकुल में श्रमिकों के हो रहे शोषण स्थानीय युवाओं की बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ती महंगाई क्षेत्र में पनपता नशे का कारोबार महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर क्षेत्रीय विधायक की चुप्पी की बात करते हुए इस बार रानीपुर क्षेत्र में परिवर्तन का आह्वान मतदाताओं से किया और अपनी ओर से वादा करते हुए संकल्प लिया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार और भेल रानीपुर में कांग्रेस विधायक होने के बाद प्राथमिकता से इन सभी विषयों का समाधान किया जाएगा