नई शिक्षा नीति से संवरेगा युवाओं का भविष्य-मुख्यमंत्री पुष्यकर सिंह धामी
नई शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण में सहायक-मनमोहन चावला
हरिद्वार, 22 दिसम्बर। गुरूग्राम में एसजीटी विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित शिक्षा नीति पर आयोजित गोष्ठी में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान एसजीटी विवि के प्रबंध निदेशक मनमोहन चावला ने शाॅल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई शिक्षा नीति समय की मांग है। सबसे महत्वपूर्ण माध्यम शिक्षा है। शिक्षा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रयोग पर विशेष बल दिया गया है। यह कदम एक और देश के विकास में सहायक सिद्ध होगा। देश को एकता के सूत्र में भी पिरोने का काम करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कौशल विकास अभियान के तहत युवा भारत नया भारत से युवाओं को प्रोत्साहन मिला है। विवि के प्रबंध निदेशक मनमोहन चावला ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करा रहे हैं। जो कि प्रशंसनीय है। नई शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण में सेतु का काम करेगी। गोष्ठी में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से छात्र छात्राओं का जीवन उज्जवल होगा। शिक्षा नीति अवश्य ही अध्ययनरत छात्र छात्राओं के भविष्य सुनहरा होगा। शिक्षा नीति में आधुनिकता का समावेश नितांत जरूरी है। गुरूग्राम एसजीटी विवि के मैनेजिंग डायरेक्टर मनमोहन चावला, मधुप्रीत कौर अनुकरण्ीय योगदान दे रहे हैं। विवि के मैनेजिंग डायरेक्टर मनमोहन चावला शिक्षा को लेकर सजग हैं। उनके द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को नई शिक्षा नीति पर राष्ट्र निर्माण विषय की यह गोष्ठी अवश्य ही मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देश का प्रथम राज्य है। जिसने स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 को लागू किया है। जो कि प्रशसंनीय है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करने वालों में सांसद लल्लू सिंह, एसजीटी विवि के चांसलर राम बहादुर राय, कुलपति प्रोफेसर ओपी कालरा, मधुप्रीत कौर चावला, मनमोहन सिंह चावला, विवि के अध्यापक एवं भगतराम, दीवान सिंह नेगी, विनोद भट्ट, दिनेश गौड़, लीला राम, सतीश कुमार आदि शामिल रहे।