• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भगवा रंग पर किया बीजेपी पर वार गैरसेण विधानसभा सत्र और विधानसभा नियुक्तियों पर बीजेपी को घेरा

Bystaruknews

Dec 17, 2022

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भगवा रंग पर किया बीजेपी पर वार गैरसेण विधानसभा सत्र और विधानसभा नियुक्तियों पर बीजेपी को घेरा

  कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा आज हरिद्वार दौरे पर रहे नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित पूर्व विधायक दिवंगत अमरीश की जयंती समारोह में भाग लिया इस दौरान उन्होंने भगवे रंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और भगवे रंग का अपमान करने का आरोप लगाया वहीं गैरसेण विधानसभा सत्र को लेकर बीजेपी पर करारा वार किया और विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच को कटघरे में खड़ा किया

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म पठान को लेकर एक राजनीतिक बहस छिड़ गई है उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भगवा रंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा का सबसे ज्यादा अपमान भारतीय जनता पार्टी ने किया है भगवा रंग साधु संतो और सन्यासियो का रंग है और वो ही इसे धारण करते है लेकिन भाजपा ने तो भगवा को दुशाला बनाकर सबके गले में डाल दिया लोग उसी भगवा रंग के कपड़े से अपनी गाड़ी साफ करता है और शाम को शराब पीकर हाथ भी साफ कर लेता है करण मेहरा ने आरोप लगाया कि वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए भाजपा भगवे की बात करती है उसे महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से कोई लेना देना नहीं ह

गैरसेण राजधानी सत्र को लेकर बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अपनी ही सरकार से कहा गया है की गैरसेण विधानसभा सत्र को लेकर कैलेंडर जारी करें इसपर करण मेहरा का कहना है कि निश्चित ही बहुत देर कर दी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह कहने में यह कार्य उसी वक्त कर देना चाहिए था जब गैरसेण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया था तभी कैलेंडर जारी हो जाना चाहिए था ताकि शासन और प्रशासन वहा तैयारी कर सके गैरसेण में विधानसभा का सत्र होना चाहिए इसे राज्य आंदोलनकारियों इच्छा पूरी होगी

विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा तंज कसा गया है इसको लेकर करण मेहरा ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि नियुक्तियों की जांच को लेकर जो समिति बनाई गई थी उसकी जांच भी संदेह के घेरे में है हरीश रावत द्वारा जो बात कही गई है वो बिल्कुल सत्य है नियुक्तियों में भाई भतीजावाद हावी था इसमें भ्रष्टाचार हुआ है आरक्षण के मानकों का पालन नहीं किया गया सिर्फ 16 और 21 की नियुक्तियों पर ही क्यों गाज गिरी 16 से पूर्व की नियुक्ति पर विधानसभा अध्यक्ष कहती है हम इसमें लीगल राय ले रहे हैं मगर तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई राय नहीं ली जा सकती है यह चिंता का विषय है इसपर सत्र बुलाना चाहिए जिन राजनेताओं ने अपने परिजनों की नौकरी लगवाई है उनपर कार्रवाई हो जिस अध्यक्ष के कार्यकाल में यह हुआ उनकी भी जिम्मेदारी तय हो सिर्फ कर्मचारियों पर ही गाज ना गिरे इस मामले में मुख्यमंत्री और मंत्रियों को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए

 आज अम्बरीष  कुमार जी की 74 वी जयंती के अवसर पर आयोजित स्मरण समारोह में  उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि  पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार को संसदीय ज्ञान के साथ-साथ जन संघर्षों का भी बहुत अनुभव था जिसके माध्यम से वह जनता की सेवा लगातार 40 – 50  वर्षों से करते रहे, सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सदस्य  मुरली मनोहर और सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि अमरीश जी ने जीवन पर्यंत सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया और आजीवन गरीब, मजदूर  अल्पसंख्यक  जनों की लड़ाई लड़ते रहे , उन्होंने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया, वरिष्ठ पत्रकार अनंत मित्तल ने कहा कि  अम्बरीष कुमार हरिद्वार की मिट्टी के लाल थे  और जीवन भर हरिद्वार की जनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए अपनी विचारधारा से समझौता किए बगैर 40 50 वर्षों तक राजनीति की मुख्यधारा में बने रहे, उन्होंने ही इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी की पहली जनसभा हरिद्वार में आयोजित की थी जिसके बाद इंदिरा गांधी  ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, विधायक रवि बहादुर ने कहा कि अम्बरीष कुमार एक विचारधारा थे जो जीवन पर्यंत और जीवन के पश्चात भी हमारे बीच में विचारों को लेकर रहेंगे, पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि अम्बरीष कुमार  के जीवन में गांधी की सहिष्णुता जवाहरलाल जी की दूरदर्शिता अंबेडकर का संविधान और भगत सिंह के समाजवाद की मिश्रण की झलक दिखती थी, जो आज भी हम जैसे नौजवानों को संघर्ष के लिए प्रेरित करती है, युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि अम्बरीष कुमार नौजवान पीढ़ी के लिए आदर्श और संघर्ष का प्रतीक है, सभा को संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में हुए इंजीनियर हत्याकांड के विरोध में सबसे पहली आवाज उठाने वाले अम्बरीष कुमार ही थे जिन्होंने उसे जन आंदोलन बनाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह को हरिद्वार आने के लिए मजबूर किया , सभा को   प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, नवीन सती

 मुकर्रम अंसारी,  जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ,सोम त्यागी, इदरीस आदि ने सम्बोधित किया, 

सभा में  उपस्थित रहे डा. प्रतिमा , पार्षद राजीव भार्गव, कैलाश भट्ट, इसरार सलमानी, शहाबुद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी, मेहरबान खान, अशोक शर्मा, उदयवीर सिंह, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, शौकीन अहमद, राव अफजल, पुनीत कुमार, अंकित चौहान, प्रजापति, धनीराम शर्मा, राजेंद्र भारद्वाज, मुकुल जोशी, अनंत पांडे, दीपक कोरी , नईम कुरैशी, जसवंत चौहान, सतीश जैन, सुनील कुमार,  शुभम जोशी ,जितेंद्र रघुवंशी, देवाशीष भट्टाचार्य, अकरम प्रधान, विशाल सिखौला, अंकित चौधरी, प्रशांत शर्मा, अजय गिरी , अग्रवाल, धर्मेंद्र चौधरी, सगीर अहमद, सत्यनारायण शर्मा, सुरेंद्र तेश्वर, श्रमिक, राजेंद्र चुटैला, तीरथ पाल रवि, प्रीतम कुमार, हारून प्रधान, नरेश मेहता, मधुकांत गिरी, पवन शर्मा, शत्रुघ्न गिरी, नवीन जोशी, तरुण व्यास, दीपक जखमोला, दीपक पाण्डेय, समर्थ अग्रवाल, महेश दास, महेश जोशी, शेखर रोहेला, विनोद वर्मा, याज्ञिक वर्मा, शरद शर्मा, पवन शर्मा, वेदांत उपाध्याय, ओम मलिक, आयुष सैनी, सोनू शर्मा, सारिका त्यागी, तेज कुमार, रेखा गुप्ता, किरण सिंह, सुरेंद्र ठेकेदार, सुरेंद्र गिरी, ऋषभ वशिष्ठ, राहुल कुमार, अमन चौहान, लक्ष्य चौहान, सगीर छोटा, प्रदीप त्यागी, नरेंद्र उपाध्याय, संतोष चौहान, अशोक गुप्ता, ऋषभ कांत गिरी, प्रमोद गोस्वामी, रवि कुमार लड्डू, मनोज छाछर, मोहित अरोड़ा, सचिन भार्गव, विक्रम भाटिया आदि  साथी उपस्थित रहे॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory