• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

40वीं वाहिनी पीएसी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ।आज40वीं वाहिनी पीएसी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ।

Bystaruknews

Dec 2, 2022

40वीं वाहिनी पीएसी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ।आज40वीं वाहिनी पीएसी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ।


आज को मुख्य अतिथि विजय पाल बघेल, ग्रीन मैन द्वारा ददन पाल, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी की उपस्थिति में मेले का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मेला परिसर का भ्रमण कर वहॉं पर लगी स्टॉलों में लगे सामानों को देखा, खरीददारी की गयी एवं खाद्य पदार्थो व खेलों का आनन्द लिया गया।


मेले के शुभारम्भ के समय वाहिनी बैण्ड एवं आर्केस्ट्रा टीम द्वारा अपनी मधुर धुन से मेले में आये सभी लोगों को मन्त्रमुग्ध किया गया।


मुख्य अतिथि द्वारा बैण्ड एवं आर्केस्ट्रा टीम एवं जवानों द्वारा किये गये इस अथक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
40वीं वाहिनी पीएसी का 42वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर वाहिनी परिसर में दिनांक 02-12-2022 से 04-12-2022 तक मेले में, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, मेले में विभिन्न प्रकार के बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, महिलाओं का साज-सज्जा सामग्री, पहाड़ी खाद्य सामग्री, पहाड़ी व्यंजन, इसके साथ ही पुलिस कर्मी व पुलिस परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। पुलिस परिवार की ओर से हस्तशिल्प कला कृतियां, हस्तनिर्मित ऊनी कपड़े, उत्तराखंडी व्यंजन, ऐपन से निर्मित सजावटी सामान, पूरी तरह से शुद्ध अचार, पापड, नमकीन व अन्य खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाये गये है।
मेले का मुख्य आकर्षण लक्की ड्रा है जिस पर प्रथम पुरस्कार- स्कूटी, द्वितीय- लैपटाॅप, तृतीय-एल.ई.डी टीवी, चतुर्थ-फ्रिज, पंचम-वाशिंग मशीन, सष्टम- इलैक्ट्रिक केतली, सप्तम- थर्मस, अष्ठम- प्रेस इत्यादि एवं अन्य सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

इस अवसर अवसर पर श्रीमती आभा पाल उपवा अध्यक्षा 40वीं वाहिनी पीएसी, सुश्री अरूणा भारती उप प्रधानाचार्य सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, कमलेश पन्त सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, हीरा लाल बिज्लवाण सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, मोहन लाल सहायक सेनानायक ए0टी0सी0, शिविरपाल राजपाल रावत, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी,अन्य अधिकारी एवं कर्मचारिगण , उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory