सब जूनियर प्रतियोगिता मार्शल आर्ट प्रतियोगिताखेल राष्ट्रीय भावना को करते हैं मजबूत- पूर्व विधायक संजय गुप्ता
राष्ट्रीय एकता दिवस सप्ताह समारोह के अवसर पर डायनामिक मार्शल आर्ट वूशु एकेडमी मिस्सरपुर कनखल द्वारा दो दिवसीय मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है वूशु एकेडमी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का आयोजन करना एक अच्छी शुरुआत है इससे गांव में खेलों को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने कहा कि भारत के पहले गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत की एकता के लिए अकथनीय प्रयास किए
मुख्य अतिथि संजय गुप्ता का एकेडमी की डायरेक्टर श्रीमती आरती सैनी और अमित सैनी ने शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया वूशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने कहा कि एकेडमी लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस सप्ताह समारोह का आयोजन कर रही है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र की बालक बालिकाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है इसलिए ग्रामीण परिवेश में यह आयोजन किया गया है
सब जूनियर मार्शल आर्ट वूशु खेल प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए इस अवसर पर मार्शल आर्ट कोच पायल सैनी ,,दीपक , अमित सैनी, लव कुश ज्वाला, ईशा भारती ,सीमा, सुनीता चौहान, शिवांश ,समर्थ आर्य ,अभिनव आदि उपस्थित थे जिला वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे ने अतिथियों का आभार जताया
उद्घाटन समारोह के अवसर पर आयोजित सब जूनियर मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता के वूशु खेल की सब जूनियर प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के 20 किलो वर्ग में अदिति ने स्वर्ण पदक ,पराश्रयी ने रजत पदक, 26 किलो वर्ग में तेजस्वी ने स्वर्ण पदक छवि ने रजत पदक, 28 किलो वर्ग में काम्या ने स्वर्ण पदक, सिद्धि ने रजत पदक ,भाव्या ने कांस्य पदक, 32 किलो वर्ग में नेहा ने स्वर्ण पदक ,शालू चौहान ने रजत पदक, प्रसिद्धि ने कांस्य पदक ,36 किलो वर्ग में अंशिका ने स्वर्ण पदक, जानवी ने रजत पदक तथा आक्षी ने कांस्य पदक हासिल किया सब जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता में 20 किलो वर्ग में शिवम पवार ने स्वर्ण पदक यश ने रजत पदक 28 किलो वर्ग में प्रियांश ने स्वर्ण पदक दिव्यांश ने रजत पदक शिवम ने कांस्य पदक 30 किलो वर्ग में गौरव ने स्वर्ण पदक कार्तिक ने रजत पदक मानिक ने कांस्य पदक 32 किलो वर्ग में दिव्यांश ने स्वर्ण पदक अनमोल ने रजत पदक 40 किलो वर्ग में अंश ने स्वर्ण पदक कृष्णा ने रजत पदक कार्तिक ने कांस्य पदक 45 किलो वर्ग में नैतिक ने स्वर्ण पदक मनन ने रजत पदक मोनू ने कांस्य पदक प्राप्त किया