मनसा देवी की आरती देखें इस वीडियो में
हरिद्वार में इस समय नवरात्र की धूम है यहाँ के मंदिरों में भक्तों को सेलाब उमड़ा हुआ है हर कोई माँ को प्रसन्न करने और रिझाने का प्रयास कर रहा है हरिद्वार में वेसे तो माँ के कई मंदिर है मगर यहाँ देवियो के मंदिरों का त्रिकोण है जिसमे नील पर्वत पर माँ चंडी देवी का मंदिर है तो दूसरी ओर शिवालिक पर्वत माला पर माँ मनसा देवी का मंदिर स्थित है वही इन दोनों के बीच माँ मायादेवी का मंदिर स्थापित है नवरात्र में तो जो भी सच्चे मन से माँ दुर्गा के अनेक रूपो की पूजा अर्चना करता है उसकी सभी इच्छा पूरी हो जाती है नवरात्रो में माँ के अनेक रूपों की पूजा करने का अलग महत्त्व भी होता है ।

शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मनसा देवी की पूजा आराधना कर लेता है उसकी सभी कामनाये पूरी हो जाती है और उसके सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते है माँ मनसा उनका वरन कर लेती है यही नहीं नवरात्र में मनसा देवी की आराधना करने का विशेष लाभ होता है तभी हरिद्वार के स्थानीय लोगो के साथ साथ देश के कोने कोने से श्रदालु नवरात्रो में माँ मनसा देवी के दर्शन करने के लिए आते है
पुराणों के अनुसार प्राचीन काल में महिसासुर नामक राक्षस ने देवताओं और मनुष्यों पर भयंकर अत्याचार ढा रखे थे ऐसे में जब महिसासुर के अत्याचार से सभी दुखी हो गए तब देवताओं के मन में आया कि ऐसी कोई शक्ति का अवतरण होना चाहिए जो महिसासुर नामक राक्षस का संहार कर सके देवताओं के मन से निकली प्रार्थना पर माँ दुर्गा ने मन से अवतार लिया और महिसासुर के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई माँ दुर्गा के इस स्वरुप का अवतार मन से हुआ था इसीलिए माँ के इस स्वरुप का नाम मनसा देवी पड़ा और माँ मनसा देवी तब ही से शिवालिक पर्वतपर विराजमान है वही मंदिर समिति के अध्यक्ष महेंद्र उदयपुर का कहना है कि मनसा देवी शिव की पुत्री है जो नवरात्रों में मां की पूजा करने आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है आज के टाइम में मनसा देवी जाने के लिए उड़न खटोला शिर्डी मार्ग और पैदल वाला मार्ग से श्रद्धालु मां मनसा देवी के दर्शन करने के लिए जाते हैं

माँ मनसादेवी सभी की मुरादों को पूरी करती है तभी तो श्रदालु माँ के दर्शन करने के लिए दौड़े चले आते है नवरात्रो में माँ मांसदेवी के मंदिर में भक्क्तो का ताता लगा रहता है और माँ सभी की मुरादों को पूरी करती है
