• Tue. Jul 1st, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

मनसा देवी की आरती देखें इस वीडियो में

Bystaruknews

Sep 26, 2022

मनसा देवी की आरती देखें इस वीडियो में

हरिद्वार में इस समय नवरात्र की धूम है यहाँ के मंदिरों में भक्तों को सेलाब उमड़ा हुआ है हर कोई माँ को प्रसन्न करने और रिझाने का प्रयास कर रहा है हरिद्वार में वेसे तो माँ के कई मंदिर है मगर यहाँ देवियो के मंदिरों का त्रिकोण है जिसमे नील पर्वत पर माँ चंडी देवी का मंदिर है तो दूसरी ओर शिवालिक पर्वत माला पर माँ मनसा देवी का मंदिर स्थित है वही इन दोनों के बीच माँ मायादेवी का मंदिर स्थापित है नवरात्र में तो जो भी सच्चे मन से माँ दुर्गा के अनेक रूपो की पूजा अर्चना करता है उसकी सभी इच्छा पूरी हो जाती है नवरात्रो में माँ के अनेक रूपों की पूजा करने का अलग महत्त्व भी होता है । 

शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मनसा देवी की पूजा आराधना कर लेता है उसकी सभी कामनाये पूरी हो जाती है और उसके सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते है माँ मनसा उनका वरन कर लेती है यही नहीं नवरात्र में मनसा देवी की आराधना करने का विशेष लाभ होता है तभी हरिद्वार के स्थानीय लोगो के साथ साथ देश के कोने कोने से श्रदालु नवरात्रो में माँ मनसा देवी के दर्शन करने के लिए आते है  

पुराणों के अनुसार प्राचीन काल में महिसासुर नामक राक्षस ने देवताओं और मनुष्यों पर भयंकर अत्याचार ढा रखे थे ऐसे में जब महिसासुर के अत्याचार से सभी दुखी हो गए तब देवताओं के मन में आया कि ऐसी कोई शक्ति का अवतरण होना चाहिए जो महिसासुर नामक राक्षस का संहार कर सके देवताओं के मन से निकली प्रार्थना पर माँ दुर्गा ने मन से अवतार लिया और महिसासुर के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई माँ दुर्गा के इस स्वरुप का अवतार मन से हुआ था इसीलिए माँ के इस स्वरुप का नाम मनसा देवी पड़ा और माँ मनसा देवी तब ही से शिवालिक पर्वतपर विराजमान है वही मंदिर समिति के अध्यक्ष महेंद्र उदयपुर का कहना है कि मनसा देवी शिव की पुत्री है जो नवरात्रों में मां की पूजा करने आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है आज के टाइम में मनसा देवी जाने के लिए उड़न खटोला शिर्डी मार्ग और पैदल वाला मार्ग से श्रद्धालु मां मनसा देवी के दर्शन करने के लिए जाते हैं

माँ मनसादेवी सभी की मुरादों को पूरी करती है तभी तो श्रदालु माँ के दर्शन करने के लिए दौड़े चले आते है नवरात्रो में माँ मांसदेवी के मंदिर में भक्क्तो का ताता लगा रहता है और माँ सभी की मुरादों को पूरी करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory