• Thu. Nov 21st, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

वादें निभाए थे और आगे भी पूरे होंगे, सभी जाति, धर्म के लोगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ, विकास के लिए जरूरी है भाजपा का बोर्डः स्वामी यतीश्वरानंदपूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी

Bystaruknews

Sep 24, 2022

वादें निभाए थे और आगे भी पूरे होंगे, सभी जाति, धर्म के लोगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ, विकास के लिए जरूरी है भाजपा का बोर्डः स्वामी यतीश्वरानंदपूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी

वादें निभाए थे और आगे भी पूरे होंगे, सभी जाति, धर्म के लोगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ, विकास के लिए जरूरी है भाजपा का बोर्डः स्वामी यतीश्वरानंद

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशियों के समर्थन में बैठकें एवं डोर-टू-डोर अभियान चलाते हुए जीताने की कि अपील
    हरिद्वार। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां से अमित चौहान, गैंडीखाता से बृजमोहन पोखरियाल, आदर्श टिहरीनगर से कुसुम देवी, भिक्कमपुर-जीतपुर से अंकित कश्यप पुत्र ऋषिपाल कश्यप, धनपुरा से दिलीप राणा, भगतनपुर-आबिदपुर से अरविंद कुमार, बाण गंगा परविंद्र कौर पत्नी संजय सरदार से प्रत्याशी के समर्थन में ताबड़तोड़ बैठकें एवं डोर-टू-डोर अभियान चलाते हुए भारी मतों से जिताने की अपील की।
    पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने क्षेत्रों में अच्छी सड़कें, शिक्षा के लिए स्कूलों के उच्चीकरण, आधुनिक कक्षाएं, प्रयोगशालाएं बनवाने के साथ मॉडल डिग्री कॉलेज खुलवाया। शिक्षा के लिए सीएचसी का उच्चीकरण, दो पीएचसी स्वीकृत कराकर उनके कार्य शुरू कराने के लिए प्रक्रिया, नदियों पर पुल एवं तटबंध, रपटे आदि बनवाकर आवागमन सुगम किया। जंगली जानवरों से फसलों एवं आबादी क्षेत्रों में आने से रोकने के लिए सोलर फेसिंग लाइनें, मालिक मकानों को भूमि का अधिकार स्वामित्तव योजना से दिलाया, शुद्ध जल के लिए जल जीवन मिशन योजना से घर-घर तक लाइनें बिछवाकर पानी पहुंचाने का काम सुचारू है।
    पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज से सभी क्षेत्रवासियों को इलाज की समुचित सुविधाओं के साथ रिंग रोड निर्माण होने से गंगा के दोनों ओर के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरक नगद खरीदने, गन्ना मूल्य में 30 रूपये की वृद्धि कराकर आय बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राज्य सरकार में भाजपा का बोर्ड बनते ही क्षेत्रों में विकास के काम कराने लगेंगे। उन्होंने कहा कि जो 6 महीने के समय से काम बाधित थे वे तत्काल शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विपक्षी दल की विधायक ने विकास कार्य कराने के बजाय राजनीति करने का काम किया है, अब क्षेत्र की जनता फिर से घडियाली आंसुओं में नहीं आएंगे और किसी प्रकार के प्रलोभनों एवं बहकावे में नहीं आने वाले है। केवल विकास और विकास के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे। इस मौके पर सभी सीटों के प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार प्रसार में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory