• Wed. Oct 15th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान दिवस मनाया गया
सतपाल ब्रह्मचारी

Bystaruknews

Sep 7, 2022

श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान दिवस मनाया गया
सतपाल ब्रह्मचारी

श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की खड़खड़ी शाखा में शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भावपूर्ण स्मरण किया गया और कॉलेज की प्रबंध समिति की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी ने कहा कि शिक्षक की समाज में व्याप्त अशिक्षा के अंधेरे को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैला सकता है उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक एवं संरक्षक होता है
कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है वह समाज को शिक्षित और सुधारने का कार्य करता है कॉलेज के प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों को दूर करने का काम शिक्षक ही कर सकते हैं शिक्षक का स्थान समाज में भगवान से ऊपर है उन्होंने एलान किया कि कॉलेज में हाईस्कूल और इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 5100 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में इनाम के तौर पर दिए जाएंगे
विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षक ने हमेशा समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के केवल राष्ट्रपति ही नहीं थे बल्कि वे एक महान शिक्षक भी थे समाजसेवी और आध्यात्मिक संत गिरीश चंद्र कौल ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी चमन लाल महाराज ने की
इस अवसर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक अपने निजी स्वार्थ को छोड़कर समाज के व्यापक हित में कार्य करता है शिक्षक छात्र-छात्राओं के हुनर को पहचान कर एक शिल्पकार की तरह उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करता है
कॉलेज की प्रबंध समिति के सदस्य सुनील पांडे, मनोज खन्ना, स्वामी शुभम गिरी ,विनोद सैनी आदि ने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की खड़खड़ी शाखा के प्रभारी राजीव पंत ने किया इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने देश भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory