त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई

हरिद्वार में 26 सितम्बर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरूत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हो गई है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए 17 जोन और 138 सेक्टरों में बाटा गया है। हरिद्वार में जिला पंचायत सदस्य की सीट के लिए नामांकन जिला पंचायत कार्यालय में और अन्य सीटों के लिए सभी 6 ब्लॉक कार्यालय में नामांकन चल रहे हैं वही अभी तक किसी राजनीतिक पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं किया है।

हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए चुनाव होने हैं जिसमें 44 जिला पंचायत सदस्य, 318 ग्राम प्रधान और 221 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 26 सितंबर को मतदान होगा। नामांकन करने पहुँचे प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखने को मिला। ADM बीर सिंह बुद्धियाल ने बताया की आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 8 सितम्बर तक चलेगा। पूरे चुनाव क्षेत्र को 17 जोन और 138 सेक्टरों में बांटा गया है। वही हरिद्वार के सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया की जिला पंचायत कार्यालय में समर्थकों के साथ प्रत्याशी पहुंच रहे है जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।