टूटी सड़को पर हो रहे हादसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे हो रही है हादसे
हरिद्वार में इन दिनों टूटी हुई सड़को के कारण रोजाना एक्सीडेंट हो रहे है कभी स्कूली बच्चे तो कभी दूर दराज से आए यात्री इसका शिकार हो रहे है। तीर्थ नगरी हरिद्वार के व्यापारियों ने हो रहे इन हादसों को लेकर भारी संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कई बार अधिकारियो को इससे अवगत कराया जा चुका है लेकिन लोकनिर्माण विभाग इसको नगर निगम की सड़क बता रहा है और नगर निगम लोकनिर्माण विभाग की आपसी तालमेल ना होने का खाम्हीयाजा यहाँ पहुँचे रहे श्रद्धालुओं और शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिसको लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर कहा की जब तक सकड़ का निर्माण नहीं होता वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।