पुलिस देह व्यापार खुलासा दो को किया गिरफ्तार
- हरिद्वार में नौकरी दिलाने के बहाने चार महिलाओं को बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाले दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
- रानीपुर कोतवाली में सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बिहार निवासी चार महिला और उनके दो बच्चों रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर क्षेत्र में किराए के मकान में बंद किया हुआ था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और रानीपुर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर महिलाओं और बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर हरिद्वार बुलाया गया और एक कमरे में बंद करके उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। फिलहाल पुलिस द्वारा महिलाओं के परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है और गिरफ्तार दोनों पति पत्नी को जेल भेज दिया गया है।