• Tue. Dec 3rd, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जिला प्रशासन का आदेश इस बार गंगा में नहीं होगी मूर्ति विसर्जन उनके लिए  तीन पॉइंट चुने गये जहाँ पर गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया 

Bystaruknews

Aug 28, 2022

जिला प्रशासन का आदेश इस बार गंगा में नहीं होगी मूर्ति विसर्जन उनके लिए  तीन पॉइंट चुने गये जहाँ पर गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया 

  इस  बार  नगरी हरिद्वार में होने वाले  गणपति महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन पहले से सख्त नजर आ रहा है। जहां चार धाम यात्रा और कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के बाद अब त्योहारों के सीजन शुरू हो रहे हैं। वही 31 अगस्त से गणेश महोत्सव की भी शुरुआत हो जाएगी ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार में भी कई स्थानों पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाती है। जिसके बाद मूर्ति का विसर्जन मां गंगा की धारा में किया जाता था। लेकिन अबकी बार ऐसा नही होगा मूर्ति विसर्जन के लिए तीन पॉइंट चुने गये जहाँ पर गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।जिसको लेकर जिला प्रशासन अगल अलग जगह व्यवस्था करने जा रहा है इसके लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने नगर निगम को जगह चिन्हित कर मूर्ति विसर्जन के लिए पॉइंट्स बनाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि जिस तरह से पिछले साल हमने नवरात्रों में मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था की थी उसको सुधार करके अब की बार और पॉइंट्स बनाकर हम गणेश भगवान की प्रतिमा के विसर्जन के लिए व्यवस्था करेंगे इसके लिए मेने नगर निगम को निर्देश दे दिए गए हैं और उन्हें कहा गया है कि वह सभी पॉइंटस पर अच्छे से व्यवस्था करें इसी के साथ हम अबकी बार उन पॉइंट पर गंगाजल भी भरवाआएंगे ताकि आस्था के साथ गणपति विसर्जन किया जा सके वही किसी को भी गंगा में मूर्ति विसर्जन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गंगा को बिल्कुल भी प्रदूषित नहीं होने दिया जाएगा। वहीं हमनें मूर्ति बनाने वाले कारीगरों से अनुरोध भी किया है। के वह मिट्टी की ही मूर्तिया बनाये।

 वहीं मूर्ति बनाने वाले कारीगर का कहना है। कि पिछले 2 साल कोरोना काल गया है उसके बाद हमें अच्छा रेस्पॉन्स मिला है और हमारे यहां शुद्ध मिट्टी के मूर्तियों का निर्माण होता है और हरिद्वार प्रशासन जिलाधिकारी के आदेश है की मिट्टी की मूर्ति घर में स्थापित करें पूजा करें ताकि गंगा जी प्रदूषित ना हो हमारे पास लगभग ढाई सौ मूर्तियों की अभी भी डिमांड आ रखी है हमारे यहां 500 रुपए से लेकर 70 हजार रुपए तक की मूर्तियां है 2 साल कोरोना काल रहा और यह काम भी नहीं हुआ तो हमें अच्छा नहीं लग रहा था अब हमें गणपति की मूर्ति बनाकर बहुत ही सुकून आनंद आ रहा है। हमारे यहां 1 फुट से लेकर 18 फुट तक की मूर्ति निर्माणित है।

मूर्ति खरीदने आए खरीदारों का कहना है इस बार गणेश महोत्सव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि 2 साल लोगों को बहुत परेशानी हुई कि कैसे करें क्योंकि सभी को गणेश जी की तैयारी के लिए सब सोचते हैं और इस बार बड़ी धूमधाम से यह त्यौहार बनाने के लिए सभी उत्साहित है मैं भी काफी दूर से आई हूं गणेश जी की मूर्ति लेने और गणेश जी का उत्सव है इसलिए हमारी खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है सभी ने 2 साल यह त्यौहार मिस किया लेकिन इस बार सभी में गणेश महोत्सव को लेकर डबल उठता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory