संजय गुप्ता के जन्मदिन के मेगा शो में शामिल हुए भाजपा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता,

मदन कौशिक के कई समर्थक भी कार्यक्रम में हुए शामिल संजय गुप्ता के मेगा शो में,

हरिद्वार। जनपद के लक्सर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता की चुनाव हारने के बाद से हरिद्वार शहर में सक्रियता काफी बढ़ गई है। अमुमन हरिद्वार में होने वाले राजनैतिक, धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में इनकी उपस्थिति दर्ज रहती है। वहीं मुख्यमंत्री के हरिद्वार में होने वाले कार्यक्रमों में जहां पूर्व विधायक संजय गुप्ता मौजूद रहते हैं वहीं मदन कौशिक सीएम के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखते हैं। चुनाव के बाद तथा परिणाम आने पर संजय गुप्ता ने खुलकर मदन कौशिक पर पार्टी विरोधी कार्य करने व कुछ प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव में कार्य करने के आरोप लगाए थे। संजय गुप्ता के बयानों के बाद भाजपा में भूचाल आ गया था। जिसकी परिणीति यह हुई की चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम की दौड़ में आगे चल रहे मदन कौशिक को केबिनेट में स्थान तक नहीं दिया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष पद से भी उनको हटा दिया गया।
अब संजय गुप्ता हरिद्वार में अपना जन्मदिन मना रहे हैं। शनिवार को जहां उन्होंने कुष्ट आश्रम व अजरानंद अधं विद्यालय में बच्चांे को फल आदि वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया तो वहीं रविवार की देर शाम कनखल स्थित श्री रामलीला मैदान में अपने जन्मदिन के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में मदन विरोधी खेमे के नेता शामिल हुए। इतना ही नहीं अन्य दलों के नेताओं ने भी जन्मदिन के इस कार्यक्रम में शिरकत की। अन्य लोगों में वहीं नेता व लोग शामिल थे, जिन्हें मदन विरोधी माना जाता है। राजनैतिक लोगों का मानना है कि जन्मदिन के कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित कर मदन विरोधी खेमे को एकजुट करना उद्देश्य है। संजय गुप्ता के जन्मदिन पर कनखल के रामलीला मैदान में आयोजित हुए रात्रि भोज में स्वामी यतिस्वरानंद ,रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा, रानीपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, हरिद्वार के पूर्व प्रथम मेयर मनोज गर्ग,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल ब्रह्मचारी ,संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, संजय सहगल ,पंकज सहगल, अनिल अरोड़ा,आशुतोष शर्मा, प्रमोद शर्मा,व्यापारी नेता भगवत शरण अग्रवाल, पराग गुप्ता, विमल चौधरी समेत भाजपा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए संजय गुप्ता का जन्मदिन का मेगा शो कनखल के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया कनखल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और उनकी पूरी टीम संजय गुप्ता के मेगा शो में शामिल रहे और उनका रामलीला मैदान में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया भाजपा के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र कुमार भी मदन कौशिक का खेमा छोड़कर संजय गुप्ता के जन्मदिन के मेगा शो में शामिल हुए
संजय गुप्ता ने कनखल के होली मोहल्ला में कुछ साल पहले एक मकान खरीदा और उसमें कुछ महीनों से संजय गुप्ता अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और उनकी राजनीति का प्रमुख केंद्र लक्सर के साथ-साथ आजकल केंद्र कनखल और हरिद्वार क्षेत्र भी बना हुआ है कई महीनों से वे लगातार कई सामाजिक कार्यों में सक्रियता के साथ भाग ले रहे हैं और जन सेवा में लगे हुए हैं उन्होंने अपना जन्मदिन 20 अगस्त को जनसेवा दिवस के रुप में मनाया और अगले दिन 21 अगस्त को रामलीला मैदान कनखल में रात्रि स्नेह भोज का आयोजन किया संजय गुप्ता फैंस क्लब का गठन उनके समर्थकों ने किया है जिस के बैनर तले संजय गुप्ता सामाजिक कार्यों में सक्रिय भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता का जन्मदिन का यह मेगा शो बेहद सफल रहा जिसने मदन कौशिक और उनके समर्थकों में बेचैनी है
वहीं चर्चा है कि संजय गुप्ता की सक्रियता का एक बड़ा कारण यह है कि हरिद्वार में नगर निगम के चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में मेयर पद के लिए संजय गुप्ता हरिद्वार से चुनाव लड़ सकते हैं। चर्चा है कि हरिद्वार में संजय गुप्ता का राजनैतिक दबदबा कायम करने के लिए मदन विरोधी खेमे के लोग संजय गुप्ता का आगे बढ़ा रहे हैं। ।