

लालढांग क्षेत्र के समसपुर कटेबड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में पिछले 1 सप्ताह से बिजली नहीं
हरिद्वार में शिक्षा विभाग की लापरवाही स्कूली बच्चों पर भारी पड़ रही है। लालढांग क्षेत्र के समसपुर कटेबड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में पिछले 1 सप्ताह से बिजली नहीं है। बिजली का बिल जमा ना होने के चलते विद्युत विभाग ने स्कूल का कनेक्शन काट दिया गया है। जिससे बच्चों भरी गर्मी में बिना पंखे के पढ़ना पढ़ रहा है। ये हाल सिर्फ एक स्कूल का नहीं है ऊर्जा निगम की ओर से दूसरे स्कूलों की बिजली भी काटी गई है। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि बिना बिजली के स्कूल का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। बिजली का बिल जमा ना होने की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पहले दे दी गई थी।