7 फरवरी को गुज्जर समाज का सम्मेलन है उसके बाद गुज्जर समाज कोई फैसला लेगा
हरिद्वार:- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद खारी का कहना कि गुज्जर समाज समझाने का प्रयास किया उनको हां ठीक है जो कांग्रेस ने किया जो हो गया सो हो गया गुज्जर समाज ने हमेशा कांग्रेस को समर्थन किया है लेकिन इस बार गुज्जर समाज बहुत नाराज है पार्टी ने गुर्जरों को इतने हल्के में ले लिया यह समझ में नहीं आ रहा है मैंने कभी भी पार्टी से टिकट नहीं मांगा लेकिन इस बार मैंने टिकट मांगा और मुझे यह भी आश्वासन दिया गया कि आप तैयारी करते रहो टिकट आपका होगा जो प्रक्रिया होती है उसके द्वारा केवल मैंने ही टिकट मांगा था पार्टी से और किसी ने नहीं मांगा था जितने हमारे गुज्जर समाज के लोग हैं सब ने मिलकर के एक डिसीजन लिया है कि 7 फरवरी को हम सब मिलकर एक सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं उसमें हम लोग आगे की रणनीति बनाएंगे कि हमें आगे क्या करना है गुज्जर समाज का हरिद्वार जनपद की लगभग 6 विधानसभा क्षेत्र पर बहुत अच्छा प्रभाव है