हरिद्वार जनपद में अवैध निर्माणों के खिलाफ हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कर रहा है कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. सहायक अभियंता पंकज पाठक

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनियां अवैध निर्माणों पर चल रही लगातार कार्रवाई के चलते हुए अरविन्द/बृजमोहन पुत्र श्याम सिंह द्वारा निकट भानुप्रताप स्कूल, राजागार्डन जमालपुर रोड हरिद्वार में विकसित की गयी अवैध कालोनी (कुसुम एन्कलेव) , नीरज चौहान पुत्र कर्मवीर सिंह , जियापोता-जमालपुर रोड , नूरपुर पंजनहेडी, हरिद्वार में विकसित की गयी अवैध कालोनी (कर्ण विहार कालोनी) को अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, सहायक अभियंता पंकज पाठक , अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार व् स्टाफ के द्वारा सील किया गया।

सहायक अभियंता पंकज पाठक का कहना है कि जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और सचिव उत्तम सिंह चौहान के आदेश के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी