
पहली बारिश से बुग्गावाला थाना पुलिस ने मोहणंडरो नदी में फंसे दो व्यक्तियों की बचाई जानरेस्क्यू ऑपरेशन करके

उत्तराखंड राज्य के जनक हरिद्वार में पहली बारिश से बुग्गावाला थाना पुलिस ने मोहणंडरो नदी में फंसे दो व्यक्तियों की बचाई जान।।

2 घंटे घण्टे रेस्क्यू ऑपरेशन के फलस्वरूप निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।।
नदी में फंसे दोनों व्यक्ति पिता और पुत्र बताए जा रहे है।।
नदी पार कर खेत मे घास लेने गए थे दोनों व्यक्ति।।
तेज़ बहाव आने के कारण बीच टापू में फंस गए थे दोनों व्यक्ति।।
