• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

पंचायत आरक्षण को लेकर कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा

Bystaruknews

Jul 9, 2022

पंचायत आरक्षण को लेकर कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा

जिला पंचायत चुनाव को लेकर अटकलें कम होने का नाम नहीं ले रही है जहां कल देर रात जिला पंचायत के आरक्षण की सूची जारी हुई जिसके बाद आज कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए हरिद्वार के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की और सूची का विरोध किया।पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने सरकार पर मनमाने तरीके से परिसीमन और आरक्षण कराने का आरोप लगाया।

प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश संगठन महासचिव और जिला पंचायत चुनाव के जनपद प्रभारी विजय सारस्वत ने कहा कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन और सीटों का आरक्षण किया गया है वह गलत है लोकतंत्र के विरुद्ध है उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने सत्ता के दबाव में आकर यह खेल किया है जो कि हम होने नही देंगे राज्यपाल को ज्ञापन देने से लेकर जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।

वही पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि अधिकारियों पर गलत दबाव बनाकर आरक्षण किया गया है। नारसन ब्लॉक का उदाहरण देते उन्होंने बताया कि नाथू खेड़ी शत प्रतिशत एससी वार्ड है ।बावजूद इसके ग्राम सभा को ओबीसी कर दिया गया इसी तरह भनेड़ा टांडा ग्राम पंचायत में कोई भी एससी नहीं है। उस वार्ड को एससी बना दिया गया । भगवानपुर चंदनपुर बीडीसी वार्ड में एक भी एससी नहीं है। वार्ड एससी कर दिया गया।आरक्षण सूची में इस तरह की अनियमितताओं की यह बानगी भर है। कहा इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। दोषपूर्ण आरक्षण का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। जिले के एक पूर्व मंत्री की जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर जिस तरह से सक्रियता दिख रही है उससे संदेश जाता है कि मुख्यालय स्तर से अधिकारियों पर दबाव बनाकर आरक्षण कराया गया है।

वही ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर में भी परिसीमन और आरक्षण सूची को लेकर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया कहां सरकार दिशाहीन हो गई है हारे हुए विधायक प्रशासन पर दबाव बनाकर उल्टा सीधा काम करा रहे हैं पहले 1 साल चुनाव टाल कर गलती की गई अब गलत तरीके से परिसीमन और आरक्षण कराया जा रहा है ।अनंतिम आरक्षण सूची तड़के 3.30 बजे जारी किए जाने को लेकर उन्होंने सवाल खड़े किए। विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि आरक्षण सूची 3:30 बजे जारी हुई सरकार का अधिकारी पर इतना दबाव रहा होगा इसे साफ समझा जा सकता है ।कहा गलत तरीके से चुनाव नहीं होने दिया जाएगा ।इस तरह की अनियमितता लोकतंत्र के लिए खतरा है ।भाजपा पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट भी जाएंगे। धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा ने जो आरक्षण किया है वह दुखदाई है। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर अमन गर्ग के अलावा कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory