• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

शराब के नशे में डूबे, होशो हवास भूले, दो लड़कियां तीन लड़के गिरफ्तार

Bystaruknews

Jul 8, 2022

शराब के नशे में डूबे, होशो हवास भूले, दो लड़कियां तीन लड़के गिरफ्तार

उप नगरी ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले दो लड़कियां तीन लड़को को गिरफ्तार किया है। बता दे कि हरियाणा से आए युवक युवतिया हरिद्वार घूमने के लिए गए थे। जिन्होंने तीर्थ नगरी हरिद्वार को अपना घर समझ लेने की भूल करदी , सार्वजनिक स्थल पर शराब के जाम पे जाम खींच डाले , शराब ओर नशे में चूर युवक युवतियों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। तभी ज्वालापुर पुलिस को इसकी भनक लग गई। और पुल जटवाड़ा से दो युवती तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया। वही इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने की सूचना पर पुलिस मौके पहुची जहा से राहुल पुत्र वीरेंद्र निवासी सेक्टर 31 फरीदाबाद थाना सारण हरियाणा, अभी सिंह पुत्र कपिल सिंह निवासी उपरोक्त, सागर पुत्र सतीश निवासी नई बस्ती गुड़गांव थाना अर्जुन नगर हरियाणा, गोरी विश्वास पुत्री गौतम विश्वास निवासी सेक्टर 12 गुडगांवा हरियाणा ओर मनीषा राजपूत उत्तरी राजवीर राजपूत सेक्टर 19 थाना झाड़सा हरियाणा पांचो हुड़दंगियों का मेडिकल कराया गया जिसमें शराब की मात्रा सामने आई जिसके बाद हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory