कांग्रेस में टिकटों को लेकर रार, लक्सर सीट से टिकट मांग रहे कांग्रेसी नेता प्रमोद खारी ने कांग्रेस पार्टी पर उनके साथ धोखा करने का आरोप लगाया
उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार क्षेत्र की लक्सर विधानसभा में कांग्रेस ने डॉ. अंतरिक्ष सैनी को प्रत्याशी बनाया है। अंतरिक्ष सैनी को टिकट दिए जाने के बाद पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और टिकट के दावेदार खासे नाराज़ दिख रहे हैं और पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद खारी ने कांग्रेस पार्टी पर उनके साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे पिछले कई सालों से लक्सर विधानसभा सीट पर तैयारी कर रहे थे और लोगों के बीच में रहकर संगठन को मजबूत कर रहे थे। टिकट आवंटित होने के समय तक पार्टी के बड़े नेता उन्हीं को प्रत्याशी बनाए जाने की बात कर रहे थे। लेकिन फिर अचानक पैराशूट प्रत्याशी के रूप में अंतरिक्ष सैनी को टिकट दे दिया गया। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे अगर जरूरत पड़ी तो हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे। यदि वह कांग्रेस पार्टी को छोड़ते हैं तो कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लग सकता हैै जिसका परिणम 2022 के विधानसभा चुनाव में लक्सर विधानसभा के अलावा अन्य विधानसभाओं के बीच गुज्जर समाज का प्रभाव पड़ सकता है